ही मैन धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज
# बेटे बॉबी देओल के साथ घर लौटे धरम पाजी, फैन्स में राहत
मुंबई।
तहलका 24×7
लीजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बीते तीन-चार दिनों से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार हुआ है और डॉक्टरों ने सुबह 7 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।धर्मेंद्र एम्बुलेंस में घर पहुंचे जबकि उनके बेटे बॉबी देओल उनके पीछे कार में थे। अस्पताल ने धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद बैरिकेडिंग हटा दी है।

फिलहाल उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। पिछले दो दिनों अस्पताल में बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा, आमिर खान उनसे मिलने पहुंचे थे, लेकिन आईसीयू में होने के कारण मुलाकात सीमित रही। इस दौरान सनी देओल और बॉबी देओल लगातार अस्पताल में मौजूद रहे और परिवार की ओर से हेल्थ अपडेट देते रहे।

इस बीच सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की मौत की अफवाहों से परिवार नाराज हो गया। ईशा देओल और हेमा मालिनी ने अफवाह फैलाने वालों को एक्स पर फटकार लगाई। अब धरम पाजी घर लौट आए हैं और प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।








