अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बने लालचंद गौतम, राजीव सिंह महामंत्री
# उपाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र यादव और प्रदीप श्रीवास्तव आडिटर निर्वाचित
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
तहसील अधिवक्ता समिति का चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें पूर्व महामंत्री लालचंद गौतम अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं कार्यकारिणी के अन्य तीन पदों में राजीव सिंह डब्लू महामंत्री, धर्मेन्द्र यादव उपाध्यक्ष, प्रदीप श्रीवास्तव आडिटर का चुनाव जीते।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम मगन एडवोकेट, निर्वाचन अधिकारी राम लवट वर्मा, राम कृपाल सिंह, राजकुमार यादव, हरिशंकर यादव, कमलेश पाल, मो. इस्लाम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तीन बजे तक मतदान किया।

तत्पश्चात मतगणना की कार्रवाई शुरु हुई। अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें लालचंद गौतम ने 116 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ सिंह को पराजित किया, श्री सिंह को महज 109 वोट से ही संतोष करना पड़ा। महामंत्री पद पर राजीव सिंह डब्लू ने 113 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश यादव को 25 मतों से पीछे छोड़ा। उपाध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र यादव को 102 मत मिले, जबकि नवल किशोर को 81 व सूर्यमणि तिवारी को 63 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।

आडिटर पद के लिए दो प्रत्याशियों की सीधी टक्कर में प्रदीप श्रीवास्तव ने 159 मत हासिल कर निर्वाचित हुए, विरेन्द्र यादव को 87 मत मिले।इस मौके पर अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह, जेबी सिंह, समर बहादुर यादव, मिर्जा हैदर बेग, भूलेन्द्र यादव, राजदेव यादव, शारिक खान, आदर्श श्रीवास्तव, कुंवर अनुराग सिंह, कफील अहमद, ग्यास सरवर, हासिम बाबी, लालबहादुर यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, विनीत सिंह टप्पू आदि ने शुभकामनाएं दीं।