आग लगी से खेत में काट कर रखी फसल खाक
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के शाहापुर गांव स्थित खेत में काट कर रखी गेहूं की फसल जलकर राखा हो गई। ग्रामीणों तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के शाहापुर में गांव निवासी खुर्शीद की गेहूं की फसल काट कर किनारे रखी हुई थी।

सुबह अचानक बगल के सफेदा लगे खेत के घास में अचानक आग लगी। फिर आग खुर्शीद की कटी फसल तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने फसल को हटाया लेकिन तब तक करीब दस हजार रुपए मूल्य से अधिक की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस भी पहुंची। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।








