32.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025

एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के एजीएम को जान से मारने की मिली धमकी

एयरपोर्ट विस्तार परियोजना के एजीएम को जान से मारने की मिली धमकी

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
               बाबतपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण  परियोजना में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी को अपने ही अधीनस्थ इंजीनियर से जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। अधिकारी ने फूलपुर थाने में तहरीर दी।जानकारी के अनुसार अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड में एडिशनल जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत संजय विश्वास निवासी पश्चिम बंगाल ने बताया कि उनकी कंपनी का सीनियर इंजीनियर आदर्श कुमार पाण्डेय निवासी सिकंदरपुर घमहापुर वाराणसी लगातार कार्य में लापरवाही कर रहा था, जिसपर उसे चेतावनी पत्र (वार्निंग लेटर) दिया गया।
इसी बात को लेकर आदर्श ने संजय विश्वास को फोन कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास मौजूद है। इतना ही नहीं, सोमवार को सुबह करीब 11 बजे आदर्श पाण्डेय कार्यालय पहुंचा और खुलेआम धमकी दी कि यदि उसे काम से निकाला गया तो वह एजीएम की हत्या कर देगा।
एजीएम ने बताया कि घटना से उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा है।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और आरोपी इंजीनियर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

9 वर्ष बाद पुनः शुरु हुई बस सेवा, ग्रामीणों में खुशी

9 वर्ष बाद पुनः शुरु हुई बस सेवा, ग्रामीणों में खुशी खेतासराय, जौनपुर।  डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7          ...

More Articles Like This