कलियुग में राम नाम जप ही जीने का एकमात्र सहारा
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के चौबाहा गांव स्थित हनुमान मन्दिर परिसर में श्री हनुमान जी मन्दिर समिति की ओर से आयोजित पंच दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन गुरुवार को भगवान राम जन्म की कथावाचन करते हुए कथा वाचक डॉ. आरपी ओझा ने राम नाम की महिमा का गुणगान किया।उन्होंने कहा कि कलियुग में केवल भगवान के नाम का स्मरण ही एकमात्र सहारा है। राम नाम के निरंतर जाप से मनुष्य जन्म-मरण के चक्र से पार होकर मोक्ष प्राप्त कर सकता है।

भगवान को धन, बल या छल-कपट से नहीं बल्कि निश्छल प्रेम व भक्ति से ही पाया जा सकता है। क्योंकि प्रेम ही उन्हें सबसे प्रिय है, जो जानने की इच्छा रखता है, वह यह जान ले।इस दौरान सन्तोष दीक्षित, विजय प्रकाश तिवारी ‘साधू’, पवन तिवारी, सीटू तिवारी, शिवकुमार तिवारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।








