कार का शीशा तोड़ पार किए नगदी सहित कीमती सामान
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव में मकान के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखे नगदी समेत कीमती सामान पार कर दिया। घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रुपए बरामद किया।

गांव निवासी अब्दुल्ला शेख पुत्र परवेज अहमद उर्फ अन्नू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मकान के सामने खड़ी उसकी कार के गेट का शीशा तोड़कर चोरों ने 15,500 रुपए सहित डिग्गी में रखा कीमती सामान पार कर दिया। चोरों की करतूत घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कैमरे में कैद अयान पुत्र नसीम अहमद की पहचान करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना में शामिल साथियों का नाम बताया।

पुलिस ने अयान की निशानदेही पर तत्परता दिखाते हुए गांव निवासी मो. राफे पुत्र जाहिद हाशमी, अदनान पुत्र रजी अनवर, रेहान पुत्र शाह आलम व ओबैदा पुत्र खुर्शीद गिरफ्तार कर चोरी के बाटे गए रुपये बरामद करते हुए सभी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जांच में जुटी रही। पीड़ित के मुताबिक इस तरह की घटना को इससे पूर्व तीन बार अंजाम दिया गया, लेकिन कैमरे में नहीं आने पर कोई कार्रवाई नही की गई।








