34.1 C
Delhi
Monday, September 15, 2025

काशी द्वार के विरोध में किसानों ने धारण किया कफ़न

काशी द्वार के विरोध में किसानों ने धारण किया कफ़न

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              पिंडरा में प्रस्तावित काशी द्वार आवासीय योजना को लेकर किसान लगातार सरकार से योजना को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी क्रम रविवार को चनौली में जुटे किसानों ने फिर सरकार को इस योजना को रद्द करने की मांग की और धरना प्रदर्शन हुए करते हुए कफ़न धारण किया। कहाकि जब तक योजना रद्द नही होगी, किसान कफ़न पहने रहेंगे।
किसानों ने बताया कि  काशी द्वार योजना के विरोध में यह आंदोलन ढाई साल से चल रहा है। किसान नेता संतोष पटेल ने कहाकि योजना से 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। इसलिए जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। किसान नेता रामजी सिंह ने कहा अब तक एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर तीन बार भूमि अधिग्रहण हुई है, सांस्कृतिक संकुल के नाम पर 250 एकड़, सीआरपीएफ कैंप के नाम 30 एकड़ भूमि का पहले ही अधिग्रहण किया जा चुका है।
लेकिन अब हम लोग जमीन नहीं देंगे, हम लोग कफन इसलिए धारण कर रहे हैं कि मरने के बाद किसी से कफ़न मांगना ना पड़े।इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष फतेह नारायण सिंह, कामरेड शिव शंकर शास्त्री व  महिलाओं में इसरावती देवी, जीरा, निर्मला, मंजू, अनीता, सीता, सरोज समेत पुरुष व महिला किसान रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक

अबूझ हालत में रिहायशी छप्पर जला, गृहस्थी का सामान खाक खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7            ...

More Articles Like This