13.1 C
Delhi
Wednesday, January 28, 2026

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन

# 25 जनवरी को हबीब हॉस्पिटल खेतासराय में जुटेंगे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7 
              गणतंत्र दिवस के पावन अवसर की पूर्व संध्या पर जनस्वास्थ्य को समर्पित एक सराहनीय पहल के अंतर्गत हबीब हॉस्पिटल द्वारा रविवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें क्षेत्र के आम नागरिकों को निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इस मेगा हेल्थ कैम्प के मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान होंगे।
आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इनमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अबू फैसल, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. इरम फिरदौस, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एएच खान, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अल्ताफ अहमद, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. जैद खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वसीउल्लाह शामिल हैं।
शिविर में हड्डी रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, दंत रोग, नेत्र रोग एवं ईएनटी से संबंधित समस्याओं की निःशुल्क जाँच एवं परामर्श दिया जाएगा। हबीब हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एमएस खान ने बताया कि उक्त आयोजन समाज के प्रत्येक वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की भावना से किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This