29.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

चेयरमैन के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

चेयरमैन के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

जौनपुर।
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
               नगर पंचायत मछलीशहर के चेयरमैन के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत कई गम्भीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा किसी और ने नही बल्की उनके सगे भाई ने लिखवाया है। चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ उनके सगे भाई अनुराग जायसवाल ने पुलिस से शिकायत किया कि बड़े भाई संजय जायसवाल पुत्र स्व. कृपाशंकर जायसवाल के सादीगंज स्थित ट्रान्सपोर्ट कम्पनी एसकेपी के रोड़ लाइन्स में कुल 13 टेलर गाड़ी लगवाया गया था।
कम्पनी बन्द हो जाने के बाद मेरे भाई संजय जायसवाल ने सभी गाड़ी को छलपूर्वक बेईमानी, अनाधिकृत रुप से लाभ लेने के उद्देश्य से अपने कब्जा में रख लिया। गया तथा उनमें सात वाहनों को बिना अनुमति बैंक से एनओसी जारी कराए ही फर्जी व कूटरचित कागजात तैयार कर जालसाजी करके बेच दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This