27.1 C
Delhi
Friday, October 10, 2025

चोरी के आरोपी तीन बाल अपचारी गिरफ्तार

चोरी के आरोपी तीन बाल अपचारी गिरफ्तार

# चोरी की 17 बैटरियां और एक ई-रिक्शा बरामद

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
             पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 चोरी की छोटी-बड़ी बैटरियां और एक ई-रिक्शा बरामद करने का दावा किया है।पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह करीब 5:45 बजे काशीराम आवास के आगे से तीनों बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने शाहगंज कस्बे में बैटरी चोरी की घटना को स्वीकार किया। गिरफ्तार बाल अपचारियों की पहचान ऋषभ कुमार पुत्र गौतम राम निवासी अंबेडकर नगर भादी, शिवम अग्रहरि पुत्र मनोज अग्रहरि निवासी उसरा भादी, सिद्धार्थ कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अंबेडकर नगर भादी के रुप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा संख्या मुकदमा दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण

करवा चौथ: सुहागिनों ने अर्घ्य देकर किया ब्रत का पारण पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7              ...

More Articles Like This