22.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

छठ पूजा के दौरान हादसा, टीनशेड में उतरे करंट से दो श्रद्धालु झुलसे

छठ पूजा के दौरान हादसा, टीनशेड में उतरे करंट से दो श्रद्धालु झुलसे

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
               घासमंडी चौराहा के राम जानकी मंदिर बाउलिया स्थित पोखरे पर मंगलवार की तड़के छठ पूजा के दौरान अर्ध्य देने पहुंची हजारों की भीड़ के बीच बड़ा हादसा हो गया। तड़के करीब चार बजे अचानक हुई बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु मंदिर परिसर में बने टीनशेड के नीचे पहुंचे, जिसमें करंट प्रवाहित हो गया।
करंट की चपेट में आने से राज मोदनवाल (18) पुत्र अशोक कुमार निवासी पक्का पोखरा तथा सुरेंद्र विश्वकर्मा (38) पुत्र श्रीराम निवासी डफरटोला गंभीर रुप से झुलस गए। मौके पर मौजूद पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों को तत्काल स्थानीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। हादसे के कारण श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This