13.1 C
Delhi
Wednesday, December 17, 2025

जानलेवा हमला व फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा

जानलेवा हमला व फायरिंग का पुलिस ने किया खुलासा

# चार आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी शामिल, अवैध पिस्टल, कारतूस व चोरी की तीन बाइक बरामद

जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7
             मछलीशहर थाना क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष के आवास पर की गई जानलेवा फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बाल अपचारी समेत चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और चोरी की तीन बाइक बरामद की गई हैं।
पुलिस के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष अभय जायसवाल उर्फ सूरज के पिता संजय जायसवाल के सादिकगंज स्थित आवास पर 23 फरवरी 2025 की भोर में बाइक सवार बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। उस समय पीड़ित घर के भीतर मौजूद थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए। गोली घर के गेट में लगी थी और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इस संबंध में थाना मछलीशहर में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।पुलिस व एसओजी गामा टीम ने कार्रवाई करते हुए कोटवां पुलिया से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में निर्देश सिंह उर्फ जुम्मन (24), हिमांशू मिश्रा उर्फ छोटू (23), कुशल मिश्रा (20) और 16 वर्षीय एक बाल अपचारी शामिल हैं। पूछताछ में मुख्य आरोपी हिमांशू मिश्रा ने फायरिंग की बात स्वीकार करते हुए बताया कि रुपये के लालच में घटना को अंजाम दिया गया था।पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, अन्य मामलों में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This