जिला कारागार में सनसनी: दहेज हत्या के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, प्रशासन में हड़कंप
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिला जेल में शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब दहेज हत्या के आरोप में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरु कर दी।

नगर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया मोहल्ले का निवासी मोहम्मद सूफियान करीब एक माह पहले पत्नी की दहेज हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था।शुक्रवार दोपहर उसने जेल परिसर स्थित जनरेटर कक्ष में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। कैदी के आत्महत्या की सूचना फैलते ही जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद जेल अधीक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच शुरु की।फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जनरेटर कक्ष को सील कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। वहीं, घटना के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।








