जौनपुर : कपड़े के थैले का करें इस्तेमाल- मनोरमा मौर्य
# पर्यावरण को बचाना हम सब की है जिम्मेदारी- संतोष मिश्रा
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, संतोष कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, डॉ रामसूरत मौर्या प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, सरला महेश्वरी अध्यक्ष महिला शाखा, फ्रेंड्स ग्रुप समाज सेविका विपनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल जनक कुमारी इंटर कॉलेज ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत जनक कुमारी इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा बुके एवं कपड़े के थैले को देकर किया गया।

नगर पालिका परिषद द्वारा उपस्थित लोगों को कपड़े के थैला वितरण करके लोगों को शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा ने कहा कि हमें अगर पर्यावरण को बचाना है साफ सुथरा रखना है तो पॉलिथीन को हम लोग अपने जीवन से हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देना है और कपड़े के थैले का सदैव से इस्तेमाल करें।

नगर पालिका द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर पॉलिथीन विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई है और आगे भी की जा रही है। अतिथियों का स्वागत विपनेश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर शिखा सिंह, सुहासिनी मिश्रा, शारिक अली, वंशिका सिंह, तस्नीम फातिमा, सौरभ मौर्य समेत अलग-अलग एनजीओ एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।