जौनपुर : पशुसार में आगलगी से दो बकरियां झुलसी
खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
बीती रात नगर के डोभी मोहल्ले मे पशु सार मे आग लगने से दो मवेशी झुलस गए। नागरिकों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

तहलका प्रतिनिधि के अनुसार नगर के डोभी निवासी फैज़ अहमद का घर के सामने पशु सार है। बीती रात फ़ैज़ अहमद बकरियों को दाना पानी दे कर घर मे आकर सो गए। कुछ देर बाद पशु सार मे से बकरियों के चिल्लाने की आवाज़ आने लगी। जब जाकर देखा तो पशु सार में रखी लकड़ी में से आग निकल रही थी। फैज़ ने बकरियों को निकाला तब तक दो बकरी झुलस चुकी थी। बकरियों को निकालने में मोहम्मद फैज़ 45 के हाथ और माथा भी झुलस गया। गांव मे ही उपचार कराया गया।