जौनपुर : सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
# राजकीय महिला महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
सड़क सुरक्षा माह के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर तहसील योगीनाथ तिराहा से होते हुए बाईपास रोड से पुनः आकर महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई।

छात्राओं ने आम जन को यातायात के नियम, हेलमेट के प्रयोग, वाहन गति नियंत्रित करने सम्बन्धी जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया।छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नूर तलअत, डॉ मोती चन्द यादव, प्रो. संजय वर्मा, डॉ आनन्द कुमार सिंह, प्रो. रमेश चंद्र, डॉ पूजा गुप्ता, प्रो. ओम प्रकाश वर्मा, डॉ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. शिवाजी सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, मंगल सिंह, रत्नेश कुमार, सुरेश, अनुराग आदि उपस्थित रहे।