झुका बिजली का पोल दे रहा हादसे को दावत
# नाली में लगने से उतरता करंट, कभी भी हो सकता है हादसा
शाहगंज, जौनपुर।
विजय यादव
तहलका 24×7
नगर के लोहा मंडी स्थित नजीर मेडिकल स्टोर के सामने लगा बिजली का पोल लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। यह पोल नाली के बीच में लगाया गया है, जिसके कारण इसमें हमेशा पानी भरा रहता है। नाली का गंदा पानी और लगातार जंग लगने से पोल का निचला हिस्सा पूरी तरह गल चुका है।

पोल अब खतरनाक रुप से एक ओर झुक गया है, जिससे किसी भी समय गिरने की आशंका बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल में बराबर करंट उतरता रहता है, जिससे आसपास से गुजरने वाले लोगों को झटका लगने का डर बना रहता है। कई बार बच्चों और राहगीरों को हल्का करंट महसूस भी हुआ है। इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पोल को नहीं बदला गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल पोल को बदलवाने और नाली से हटाकर सुरक्षित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।








