त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शान्ति समिति की बैठक आयोजित
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
आगामी त्यौहार दुर्गापूजा, दशहरा, रामलीला, भारत मिलाप, बारावफात को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने की। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं व नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने स्पष्ट किया कि शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सभी को अनिवार्य रुप से करना होगा। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि त्यौहार हमारी गंगा-जमुनी तहजीब की पहचान हैं, इसलिए इन्हें सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

यदि कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत प्रशासन को सूचित किया जाए, ताकि उसका निराकरण समय रहते किया जा सके। लोगों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी अल्का मौर्या ने साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।

बैठक में विभिन्न समुदायों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी रखी, जिनके निराकरण के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया।इस दौरान चेयरमैन वसीम अहमद, मो. असलम खान, इलियास मोनू, बलिहारी राजभर, रूपेश गुप्ता मोनू, सभासद सलीम खान, सतीश यादव त्रिदेव, फारूक आज़म, नवाब आदि उपस्थित रहे।