दहेज रहित विवाह के बाद हुआ अभियान का समापन
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
श्री लक्ष्मीकुण्ड फाउंडेशन एवं बनारस नेटवर्क फाॅर पाॅजिटिव पीपुल्स लिविंग विथ एचआइवी एड्स सोसायटी द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय जागरूकता अभियान का समापन एक दहेज रहित विवाह के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के निदेशक भईयालाल पटेल ने किया।

बाबतपुर स्थित कार्यालय में आयोजित विवाह हिन्दू धर्म के रितरिवाज से सम्पन्न हुआ।शादी समारोह में फाउंडेशन की सह निदेशिका बैजंती पटेल, वित्त निदेशक शनिकुमार रंजन, परियोजना कोऑर्डिनेटर गौतम व बनारस नेटवर्क फाॅर पाॅजिटिव पीपुल्स लिविंग विथ एचआईवी एड्स सोसायटी से परियोजना कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार, साधना, एसबीआई की बाबतपुर शाखा प्रबंधक आशीष राय, फाउंडेशन द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं की। इस दौरान वर वधु को गृहस्थी का समान उपहार स्वरूप दिया गया।








