देवी गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, पंडालों में उमड़ी भीड़
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
नवरात्र पर्व पर देवी जागरण कार्यक्रमों की धूम रही। पिंडरा में फ्रेंड्स क्लब दुर्गा पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडाल में आयोजित देवी जागरण गीत में प्रसिद्ध गायक बिपुल चौबे के देवी गीत से पूरा पंडाल झूम उठा।

मुख्य अतिथि के रुप में धर्मेंद्र विश्वकर्मा, प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह व अध्यक्ष रजनीकांत राय, अरुण सिंह बिन्नी, संदीप राय, बिपिन सिंह , मनीष सिंह, शिवा सिंह मनोज जायसवाल, अमित गुप्ता, संतोष राजभर समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

पिंडरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप भी जागरण कार्यक्रम हुए। सिंधोरा, कुआर, कठिराव, फूलपुर में भी देवी जागरण के कार्यक्रम पर गायकों ने अपने स्वर से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। इस दौरान पिंडरा, फुलपुर बाजार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया।








