परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने खाया कीटनाशक
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव निवासी युवक ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर शुक्रवार दोपहर घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उक्त गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र आदर्श सिंह (20) को सुबह किसी बात को लेकर परिवार के लोग फटकार लगाए थे, इसी बात से नाराज होकर युवक ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।