पांच दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
बुधवार से क्षेत्र के चौबाहा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पंच दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्र, विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा।कथा का शुभारंभ पुरोहित ज्ञानेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य यजमान की भूमिका में गांव निवासी संजय तिवारी द्वारा सपत्नी पूजन अर्चन कर किया गया।

तत्पश्चात मानस राजहंस की उपाधि धारण किए व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक पंडित डॉ. आरपी ओझा द्वारा श्रीराम नाम संकीर्तन से श्री राम कथा प्रारंभ की गई। इसके पूर्व आयोजक मण्डल द्वारा व्यास गद्दी की पूजा करते हुए कथावाचक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

संचालन कर रहे विजय प्रकाश तिवारी साधू द्वारा आए आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया गया।इस दौरान अंगद तिवारी, पवन तिवारी भोला, देवेश सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, विपिन तिवारी समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।








