पुत्र की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा जिउतिया व्रत
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
ग्रामीण क्षेत्रों में पुत्र की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रविवार को निर्जला जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा और मंदिर व तालाब के किनारे पूजा पाठ किया।
क्षेत्र के पिंडरा, फूलपुर, कठिराव, कुआर, बाबतपुर, मंगारी, ओदार, सिंधोरा, गरथमा समेत अनेक बाजारों व गांवों में धूमधाम से पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा और कहानी सुनी तथा पुत्र के लंबे उम्र की कामना की।

वहीं मनौती पूरी होने पर महिलाएं गाजे बाजे के साथ अपने पुत्र, बहू और बेटे के साथ गोठ में बैठकर जिउतिया माता की पूजा की। इस दौरान महिलाओं में भक्ति का माहौल दिखा। छठ पर्व की तरह इसमें में 24 घण्टे का निर्जला ब्रत रख कर शिव पार्वती व गणेश का पूजन करती हैं।