17.1 C
Delhi
Friday, December 19, 2025

प्रधानाचार्य की मानवीय पहल, रसोइयों व माली को दिए ठंड से बचाव के वस्त्र

प्रधानाचार्य की मानवीय पहल, रसोइयों व माली को दिए ठंड से बचाव के वस्त्र

शाहगंज, जौनपुर। 
विजय यादव 
तहलका 24×7 
              कंपोजिट विद्यालय सबरहद में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सोनकर ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए अपने वेतन से विद्यालय में कार्यरत रसोइयों और माली को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। इस पहल से कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
प्रधानाचार्य श्री सोनकर द्वारा रसोइया द्रोपदी, पूनम, सिंगारी, मीला देवी तथा विद्यालय में माली का काम देख रहे रामचंद्र को स्वेटर, कंबल सहित आवश्यक गर्म वस्त्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने कहा कि कड़ाके की ठंड में विद्यालय के सहयोगी कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान उनकी जिम्मेदारी है। विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की और इसे प्रेरणादायक बताया।कर्मचारियों ने भी आभार जताते हुए कहा कि इस सहयोग से उन्हें ठंड के मौसम में बड़ी राहत मिली है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कफ सिरप प्रकरण में पुलिस सख्त, तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

कफ सिरप प्रकरण में पुलिस सख्त, तीन मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी जौनपुर। गुलाम साबिर  तहलका 24x7       ...

More Articles Like This