14.1 C
Delhi
Tuesday, January 27, 2026

बसंत पंचमी पर लायंस क्लब खुशबू ने किया भोजन व प्रसाद वितरण

बसंत पंचमी पर लायंस क्लब खुशबू ने किया भोजन व प्रसाद वितरण

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
             बसंत पंचमी के पावन अवसर पर लायंस क्लब शाहगंज खुशबू द्वारा सेवा भावना के तहत प्रसाद एवं भोजन वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित एक स्कूल परिसर तथा मालिन बस्ती में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को भोजन व प्रसाद उपलब्ध कराकर सामाजिक सहयोग एवं सेवा भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
आयोजन लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष ला. खुशबू जायसवाल के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लायन संगीता जायसवाल रहीं। इसके अतिरिक्त लायन सपना गुप्ता के हमसफर आकाश गुप्ता के जन्मोत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी संयोजक लायन सपना गुप्ता रहीं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सेवा कार्यों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की अपील की।कार्यक्रम में क्लब की सचिव आराधना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नेहा अग्रहरी, कार्यक्रम संयोजक दीपिका गुप्ता, बुलबुल अग्रहरी, नूपुर अग्रहरी, ज्योति गुप्ता, रंजना सेठ, रूपम जायसवाल, जोन चेयरपर्सन मनीष अग्रहरी आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा

सरकारी संस्थाओं और स्कूलों में शान से फहरा तिरंगा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता  तहलका 24x7                ग्रामीण...

More Articles Like This