17.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

मतगणनाकर्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

मतगणनाकर्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             लोकसभा चुनाव में मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में दो पालियों में आयोजित किया गया। ईवीएम मशीन से गणना के लिए कुल 171 पार्टियों द्वारा दोनों  पालियों में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।प्रशिक्षण के समय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर व परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी ली गई।
मतगणना डेमू सीट पर प्रशिक्षण दिया गया और चक्रवार की जाने वाली गणना और भरे जाने वाले संबंधित प्रपत्रों तथा मत पत्र लेखा 17 सी का मिलान, एड्रेस टैग, ईवीएम मशीन की टोटल बटन से मिलान के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।डाक मतपत्र से मतों की गणना के संबंध में परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण, द्वारा संबंधित गणना सहायकों को प्रशिक्षित किया गया।
इसी प्रकार डेमो सेट के माध्यम से गणना की बारीकियों को समझाया। निर्देशित किया गया कि पुनः समस्त मतगणना कार्मिक दिनांक 30 मई को उन्ही निर्धारित कक्षों में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। मतगणना के लिए संबंधित डेमो सीट पर अभ्यास भी कराया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत समस्त मतगणना कार्मिकों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कक्ष में जाकर प्रश्नोत्तरी की जाएगी और संबंधित कार्मिकों की जिज्ञासा का समाधान भी कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी कार्मिक किसी कारणवश प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं, वह किसी भी दशा में दिनांक 30 मई को आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This