युवाओं को सीख लेने की शिक्षा के साथ पंच दिवसीय कथा ने लिया विश्राम
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के चौबाहा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चल रही पंच दिवसीय श्रीराम कथा ने रविवार को युवाओं को सीख लेने की शिक्षा से विश्राम लिया। विभिन्न प्रसंगों पर संगीतमय कथा का श्रवण कराते हुए मानस राजहंस की उपाधि लिए कथावाचक पंडित डॉ. आरपी ओझा ने युवाओं को श्री राम के जीवन से विषम परिस्थितियों में भी धैर्य रखने की सीख दिया।

उन्होंने कहा कि राम कथा युवाओं को सत्य, दया, करूणा और धर्म पर चलने की राह दिखाती है। सद्गुणों के विकास के लिए उन्होंने राम कथा सुनने को आवश्यक बताया। कथा का शुभारंभ मुख्य यजमान संजय तिवारी के द्वारा पूजन अर्चन कर किया गया।

इसी दौरान कथावाचक ने आए हुए विशिष्ट अतिथियों के रुप में विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, डाक्टर राजकुमार मिश्र, डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल समेत पत्रकारों और अन्य विशिष्ट लोगों रामनामी दुपट्टा भेंटकर सम्मानित किया। संचालन विजय प्रकाश तिवारी साधू ने किया। इस दौरान राकेश वर्मा, अवधेश दुबे, अमित सिंह, वीरेंद्र सिंह पिंटू, अंगद तिवारी, पवन तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।








