रायबरेली : पूर्वमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का मनाया गया 69वां जन्मदिन
रायबरेली।
उमानाथ यादव
तहलका 24×7
जनपद के रायबरेली लखनऊ रोड स्थित गुरु उत्सव लाल पीपला चौराहे पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का 69वां जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने केक काटकर एवं जिले में जगह-जगह मिठाई बांटकर मनाया।

कार्यक्रम के आयोजक प्रेमचंद मौर्या, धोनी लाल मौर्य, राजेश यदुवंशी सहित कई लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामनरेश यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊंचाहार के ब्लॉक प्रमुख पंचम लाल मौर्य ने की। पूर्व मंत्री एवं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के जन्मदिवस पर 21 किलो का काटकर एवं अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे जनप्रिय एवं लोकप्रिय व सरल स्वभाव के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले एवं प्रदेश में निर्धन एवं गरीब वी निराश्रित लोगों की सेवा सदैव किया है तथा कोई भी व्यक्ति उनके दरवाजे कोई भी शिकायत लेकर गया है उसका निराकरण किया तथा विभिन्न पार्टियों में रहकर समाज की अग्रणी रूप से सेवा प्रदान किया ऐसी समाजसेवी एवं पूर्व मंत्री ने मंत्री के साथ-साथ विधान परिषद विधानसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, चंद्र प्रकाश आजाद, राजेंद्र प्रताप यादव उर्फ राजू यादव, मोहम्मद साहिल, राम यादव, राजेश चंद्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता रामसेवक वर्मा, शत्रुघ्न मौर्य, राजेश मौर्य सहित कई अन्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर जितेन मौर्य, वरिष्ठ शिक्षक संतोष मौर्य, केके मौर्य, प्रमोद मौर्या, शांति मौर्य, सुशीला मौर्य, मालती मौर्य, रवि मौर्य, संजय मौर्य, विनोद मौर्य, कुलदीप मौर्य, हेमंत कुशवाहा, राजकुमार मौर्य सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे। जिले के डलमऊ, जगतपुर, रोहनिया, ऊंचाहार, दिनशाह गोरा, लालगंज, बछरावां, महाराजगंज, हरचंदपुर सहित विभिन्न स्थानों पर उनके समर्थकों ने केक काटकर उनके लंबी दीर्घायु की कामना किया।








