21.1 C
Delhi
Tuesday, October 7, 2025

लोन चुकाने के लिए मां की हत्या कर चोरी किया जेवर

लोन चुकाने के लिए मां की हत्या कर चोरी किया जेवर

# ऑनलाइन गेम की लत से कर्ज में डूबा कातिल बेटा गिरफ्तार

लखनऊ।
तहलका 24×7
               पीजीआई क्षेत्र में रेनू यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। ऑनलाइन गेम खेलने और बेटिंग की वजह से कर्ज में डूबे रेनू के बेटे निखिल ने ही मां को मौत के घाट उतार दिया था। लोन चुकाने के लिए उसने मां की हत्या की और घर से जेवर चुरा लिए। पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए निखिल यादव को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार 3 अक्टूब को बाबू खेड़ा कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई लखनऊ निवासी रमेश यादव ने पुलिस को बताया कि बेटे निखिल यादव उर्फ गोलू ने कहा कि घर में बदमाश घुस आये हैं। उनकी पत्नी रेनू यादव और बेटे को मारा है। जब वह घर पहुंचे तो पत्नी को अस्पताल लेकर चले गए थे। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनकी पत्नी की मौत हो गई। थाना पीजीआई में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल और टैक्निकल साक्ष्यों के आधार पर मां की हत्या के मामले में बेटे निखिल यादव उर्फ गोलू को ग्राम औरम्हा अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी पुत्र ने पुलिस को बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग का आदी है।उसने विभिन्न मोबाइल लोन ऐप जैसे कि MPOKKET, FLASH WALLET तथा RAM FUND CORE से लोन लेकर Tiranga Game ऐप पर Aviator नाम का ऑनलाइन गेम खेला था।यह ऐप Curaçao (Caribbean) लाइसेंस पर संचालित होता है।
निखिल ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में सारा पैसा हार गया था। ऑनलाइन बेटिंग की इस लत और आर्थिक दबाव के कारण उसने मां के गहने चोरी करने का प्लान बनाया। मां ने जेवर ले जाने से रोका तो उसने पेचकस से उन पर कई वार किये।इसके बाद मौका-ए-वारदात से भाग गया।पुलिस में निखिल के बैग से हत्या में इस्तेमाल पेचकस, सोने के गहने बरामद किए।
डीसीपी दक्षिणी विपिन अग्रवाल ने बताया कि निखिल यादव ने फिल्मी अंदाज में अपनी मां की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल के रिकॉर्ड से पता लगा कि निखिल ने ही मां की हत्या की। पुलिस ने फतेहपुर से निखिल यादव को गिरफ्तार कर लिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन

मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ रामलीला मंचन # मुम्बई से आये पर्सी गोदरेज डालीकुका ने फीता काटकर किया शुभारंभ खेतासराय,...

More Articles Like This