वनवासियों ने कोटेदार पर राशन न देने का लगाया आरोप
पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
विकास खंड के बसंतपुर गांव के कोटेदार द्वारा अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देने की शिकायत ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम से की। जिसपर एसडीएम के जांच के आदेश दिए।

मंगलवार को दोपहर तहसील पहुंचे मुसहर बस्ती के ग्रामीण महिला पुरुष मुन्ना वनवासी के नेतृत्व में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा से मिले और आरोप लगाया कि गांव के सरकारी सस्ते गल्ले का दुकानदार अंगूठा लगवाने के बाद दूसरे दिन आने की बात करता है और दूसरे दिन जाने पर डांटकर भगा देता है।

हम सभी को तीन महीने से राशन नही मिल रहा है और कोटेदार कहता है कि विभाग को महीना देते है कुछ नही होगा। एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।शिकायती पत्र देने वालों में चंद्रिका, रीता, मीरा, माधुरी, ऊषा, रीना, तारा व विनोद समेत अनेक ग्रामीण रहे।