शादी का झांसा देकर अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
जिले की रामपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामपुर पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त करन सोनकर पुत्र अमरनाथ सोनकर निवासी ग्राम धनुहां, थाना रामपुर के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था। आरोपी पर युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने बुधवार सुबह आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी से आवश्यक पूछताछ की गई, जिसमें मामले से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की पुष्टि हुई।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ पूरी करने के बाद आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आगे की न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ की गई।








