शादी से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, बारात लौटी खाली हाथ
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में शादी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बारात पहुंचने की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, घर में रस्में चल रही थीं, लेकिन ठीक इसी दौरान दुल्हन अपने कमरे से लापता हो गई। परिजनों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ घर से निकल गई है।

अचानक हुई इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।
घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दुल्हन और उसका प्रेमी अलग जाति के हैं। लड़की के इस कदम से परिवार पर मानों वज्रपात सा हो गया है। लड़की पक्ष की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है। मामले में एसओ विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।








