19.1 C
Delhi
Tuesday, November 4, 2025

संस्कार भारती ने करन पार्थ को किया सम्मानित

संस्कार भारती ने करन पार्थ को किया सम्मानित

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
             संस्कार भारती संस्था ने हनुमान गढ़ी स्थित एक वाटिका में आयोजित हिन्दू नववर्ष के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के नवोदित गायक कलाकार व युवा योग गुरु करन पार्थ को सम्मानित किया। उक्त सम्मान उनके गायन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचक दुर्ग विजय मिश्र व श्रीराम लीला समिति अध्यक्ष संदीप जायसवाल द्वारा दिया गया।
श्रीराम लीला समिति के संदीप जायसवाल ने कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि अगर कोई किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ता है तो हमें उसका सहयोग जरूर करना चाहिए। इससे उसका मनोबल ऊचां होता है और वह बेहतर से और बेहतर की तरफ़ अग्रसर होता है।
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक दुर्ग विजय मिश्र मुन्ना भैया ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि यह बच्चा आगे चलकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। मेरा आशीर्वाद हमेशा करन पार्थ के साथ है। संस्कार भारती के अध्यक्ष कृष्ण कांत सोनी ने कहा कि मुझे करन पार्थ पर गर्व है। इतनी छोटी आयु में इन्होंने जो सम्मान हासिल किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This