सड़क हादसे में घायल चौकीदार की उपचार के दौरान मौत
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
चार दिन पूर्व क्षेत्र के रूधौली बाजार में हुए बाइक हादसे में घायल चौकीदार की बीती रात वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।क्षेत्र का रूधौली गांव निवासी जयराज प्रजापति (60) सरपतहा थाना पर बतौर चौकीदारी का काम करता था। रविवार सुबह साइकिल से वह रूधौली बाजार दूध पहुंचाने गया हुआ था, उसी दौरान अनियंत्रित बाइक सवार उससे आकर भिड़ गया।

जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए थे। मौजूदा समय में वाराणसी स्थित एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। मृतक चार बेटियों और एक बेटे के पिता थे। जिनमें बेटे अभिमन्यु और सबसे छोटी बेटी मनीषा के हाथ पीले करने की जिम्मेदारी अभी उनके सिर पर थी।

अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया। पत्नी श्यामरती का रो रोकर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।








