सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाई गई विद्यालय की रजत जयंती
# छात्राओं की कव्वाली व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मोहा मन, राज्य मंत्री ने महिला शिक्षा के उत्थान लिए पांच लाख रुपये निधि से देने की घोषणा की
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
कस्बा के वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में रजत जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी व रंगोली के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि बालिका के बिना समाज अधूरा है।

शिक्षा हर वर्ग और समाज के लिए अनिवार्य है। महिला शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बेटा पढ़ता है तो एक घर शिक्षित होता है, जबकि बेटी पढ़ती है तो पूरा समाज शिक्षित होता है। बिना शिक्षा के सभ्य समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपनी निधि से विद्यालय के विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।कार्यक्रम की शुरुआत इफ्फत, मरियम, अनन्या, नाजमा व स्नेहा द्वारा सरस्वती वंदना से हुई।

आकांक्षा, सपना, दीपशिखा व साथियों ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया। सेव द गर्ल्स अभियान पर आधारित एकांकी अलीजा, सृष्टि, आराध्या व तान्या ने प्रस्तुत की। देशभक्ति से ओतप्रोत कव्वाली बर्बाद करके छोड़ेंगे उनके वतन को हम मरियम, अलीबा, स्नेहा, नंदिनी, जसमीना व गरिमा ने प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। वृद्धाश्रम पर आधारित नाट्य प्रस्तुति अंशिका, उजाला, रंगीला व किंजल ने समाज को आईना दिखाया। इसके अलावा शिव तांडव नृत्य, आर्मी डांस, लोकगीत एवं बॉलीवुड नृत्य भी छात्राओं ने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम से पूर्व राज्य मंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी व रंगोली का अवलोकन किया, एनसीसी कैडेट्स की सलामी ली। विद्यालय के संरक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने अतिथियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर तथा अपने उद्बोधन से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन वसीम अहमद ने की। प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर जगदंबा पांडेय, पीसी पांडेय, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रूपेश गुप्ता, परवेज आलम भुट्टो, मनीष गुप्ता, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, राजेश यादव, बीके रूही, बीके रुचि, प्राचार्य विनय सिंह, विभा पांडेय, किश्वर सिद्दिकी, राजेश राव, अभिलाष यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद रहे।








