सामूहिक विवाह में शाहगंज ब्लाक से शामिल होंगे 159 जोड़े
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
जौनपुर के शाही किला में बुधवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शाहगंज ब्लाक से 159 जोड़े एक-दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। इसके लिए गांवों में सचिव और सफाईकर्मियों को भेजकर जोड़ों को टोकन दिया जा रहा है।खंड विकास कार्यालय से सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले जोड़ों की सूची एक सप्ताह पहले ही जारी कर दी गई थी।इन्हें कार्यक्रम स्थल तक सकुशल ले जाने के लिए तीन प्रभारी 12 नोडल अधिकारी और 48 सहयोगी लगाए गए हैं।

इसमें एडीओ, सचिव और सफाईकर्मी को शामिल हैं। एडीओ पंचायत रमेश कुमार यादव ने बताया कि आज सभी नोडल अधिकारियों से सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों को टोकन दिया गया। ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई परेशानी न आए। बीडीओ पीयूष त्रिपाठी ने सभी जोड़ों के साथ कार्यक्रम स्थल पर समय से उपस्थित होने के लिए ड्यूटी में लगे एडीओ, सचिव और सफाईकर्मियों को निर्देश दिया।