17.1 C
Delhi
Sunday, January 18, 2026

सुलभ न्याय और सड़क विकास से बदली प्रदेश की तस्वीर: गिरीश चन्द्र

सुलभ न्याय और सड़क विकास से बदली प्रदेश की तस्वीर: गिरीश चन्द्र

# उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आरपी यादव की स्मृति में विधिक साक्षरता संगोष्ठी, ग्रामीणों को दी गई अहेतुक सहायता

खेतासराय, जौनपुर। 
डॉ. सुरेश कुमार 
तहलका 24×7 
             उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश स्व. आरपी यादव की स्मृति में उनके पैतृक गांव सफीपुर में बुधवार को विधिक साक्षरता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों को अहेतुक सहायता प्रदान की गई ।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार कर विकास को नई गति दी है। रिंग रोड और एक्सप्रेसवे के निर्माण से लेकर ब्लॉक व तहसीलों को जिला मुख्यालय से जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गरीब और जरुरतमंद व्यक्ति तक त्वरित एवं सुलभ न्याय पहुंचाना है, इसी क्रम में गांव-गांव विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
कार्यक्रम आयोजक अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव ने न्यायपालिका द्वारा आमजन को सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से पुराने मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाता है तथा आर्थिक रुप से कमजोर व्यक्तियों को सरकार की ओर से निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। यह आयोजन मेमोरियल ट्रस्ट सफीपुर द्वारा किया गया था। ट्रस्ट की अध्यक्ष  रेखा यादव, सिविल जज चित्रकूट अंशुमन यादव, अपर सत्र न्यायाधीश जनार्दन प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में स्पेशल जज मऊ रमेश राय, अधिवक्ता जमुना प्रसाद, नवनीत यादव, पूर्व डीडीसी कमलेश शुक्ला, अधिवक्ता आनंद पटेल, सुधीर यादव, प्राचार्य ओम प्रकाश यादव, प्रवीण रॉय, अधिवक्ता उदल यादव, लक्ष्मीनारायण यादव, अधिवक्ता धर्मेंद्र यादव, ब्रह्मा आदित्य यादव, श्याम कन्हैया यादव, लाल बहादुर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन राजदेव यादव ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस

इमाम हुसैन के मदीने से कर्बला सफर की याद में निकला 38 रजब का जुलूस शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This