सोमवार को होगा हिन्दू सम्मेलन
खेतासराय, जौनपुर।
डॉ. सुरेश कुमार
तहलका 24×7
सकल हिन्दू समाज मण्डल के तत्वावधान में संगठित हिन्दू, समर्थ हिन्दू के संकल्प को सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को 11:00 बजे एक भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन बभनौटी स्थित श्री हनुमान जी मन्दिर परिसर में संपन्न होगा।
आयोजकों के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज में बन्धुता, परस्पर प्रेम, सहयोग एवं स्वाभिमान की भावना को सुदृढ़ करना है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में मिथिलेश नारायण जी क्षेत्र बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र समाज और राष्ट्र से जुड़े समसामयिक विषयों पर मार्गदर्शन देंगे।अध्यक्षता प्रबन्धक ओमप्रकाश यादव करेंगे। आयोजक मण्डल ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों से अपील की है कि परिवार एवं मित्रों सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सम्मेलन सामाजिक समरसता और संगठनात्मक एकता को नई दिशा प्रदान करेगा।








