18.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाख खान
तहलका 24×7
               स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन द्वारा स्टाम्प एवं निबंधन मंत्री को सम्बोधित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप निबंधक सुनील कुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रेश कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। मांग पत्र सौंपते हुए वेंडरों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।वेंडरों की मांग है कि कलर स्टेशनरी की लिमिट 50 फीसदी स्टॉक शेष रहते ही पुनः रिक्वेस्ट की सुविधा दी जाए।
एरर सुधार में तेजी रेक्टिफिकेशन का समय अधिकतम 15 मिनट किया जाए। ई-स्टाम्प बिक्री नियंत्रण 100 रुपये से अधिक का ई-स्टाम्प केवल अधिकृत वेंडर ही बेच सकें। प्रत्येक माह एक रविवार को स्टॉक होल्डिंग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाए। हेल्प डेस्क की जवाबदेही तय हो। अधिकारियों को फोन रिसीव कर तुरंत समाधान देना अनिवार्य किया जाए। एसीसी एग्रीमेंट रिन्यूअल एक माह पूर्व पीडीएफ फॉर्मेट में सभी ग्रुप में भेजा जाए। ई-स्टाम्प वापसी में वेंडरों से अतिरिक्त रिपोर्ट न मांगी जाए। सर्वर डाउन की समस्या पर डाउन टाइम की पूर्व सूचना दी जाए और नगद लेनदेन की स्पष्ट अनुमति मिले।
वेंडरों ने कहा कि बार-बार सर्वर डाउन होने और हेल्प डेस्क के उदासीन रवैये से उनका काम ठप हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की।इस दौरान मुनेन्द्र सिंह, सुनील गुप्ता, रत्नेश्वर प्रसाद बरनवाल, अखिलेश चंद्र दूबे, कुश कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, इंद्रपाल सिंह, फूलचंद सोनकर, सत्येंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, अभिषेक कुमार मिश्रा, रणवीर सिंह आदि स्टाम्प वेंडर मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सामूहिक विवाह समाज में समानता व सौहार्द का देता है सन्देश: संजय विश्वकर्मा

सामूहिक विवाह समाज में समानता व सौहार्द का देता है सन्देश: संजय विश्वकर्मा # ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सर्वधर्म सामूहिक...

More Articles Like This