होटल मैनेजर से लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चैन सहित आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
पुलिस ने होटल मैनेजर से लूट की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई चैन बरामद की है। आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक केके सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुभाष गिरी मय हमराह सोमवार को चिरैया मोड़ के पास से प्रमोद कुमार यादव पुत्र स्व. हवलदार यादव निवासी बहिरापर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने रविवार को हेरिटेज होटल में मैनेजर के साथ मारपीट कर चैन छीनी थी। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद पुलिस ने मुकदमे में बरामदगी की धारा वृद्धि की है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त गलती स्वीकार की और कहा कि वह अपनी सफाई न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से देगा।पुलिस के अनुसार अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसपर शाहगंज व फूलपुर जनपद आजमगढ़ के थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।








