अतुल सुभाष के पिता ने मांगी पोते की कस्टडी, पूछा चार साल का बच्चा कहां है?
समस्तीपुर।
तहलका 24×7
बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी थाना क्षेत्र के निवासी मृतक इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने समस्तीपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति के समक्ष आत्महत्या का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले अपने पोते की बरामदगी के लिए वैनी थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की।इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना के कारण बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी।

पवन मोदी ने कहा कि कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन समस्तीपुर पुलिस ने उनके पोते की बरामदगी के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। पवन मोदी ने कहा कि अगर उनका पोता जल्द बरामद नहीं किया जाता है, तो वह राष्ट्रपति के समक्ष मौत को गले लगा लेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री समेत उत्तर प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति से अपने पोते की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वह अपने शहीद पुत्र अतुल सुभाष की अस्थियों को संजोकर रखेंगे।

अतुल सुभाष की मां अंजू मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और पोते की बरामदगी की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने हैबियस कॉरपस पिटिशन पर यूपी, हरियाणा और कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया और बच्चे को अदालत में पेश करने के लिए कहा है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि समस्तीपुर पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पवन मोदी को न्याय मिलता है या नहीं।








