30.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025

अधीक्षण अभियंता को जांच में मिला घटिया काम, लगाई फटकार

अधीक्षण अभियंता को जांच में मिला घटिया काम, लगाई फटकार

# रामपुर व सुरही पेयजल नलकूप का किया निरीक्षण

पिंडरा, वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
              विधायक डॉ. अवधेश सिंह के निर्देश पर मंगलवार को जलनिगम के अधीक्षण अभियंता थानारामपुर स्थित पेयजल नलकूप पहुंचे और घटिया ढंग से हो रहे निर्माण कार्य पर सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। अविलम्ब पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र चौधरी मंगलवार को अधिकारियों के साथ थानारामपुर पेयजल नलकूप पहुंचे थे।
जहां घटिया ढंग से बाउंडरीवाल बनते देख जल निगम और एलएनटी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पहले बने बाउंडरीवाल के प्लास्टर को तोड़कर ठीक करने तथा जर्जर दीवार को तोड़कर नया बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बोरिंग कर छोड़े नलकूप को तुरंत चालू करने व पाइप लाइन को समय सीमा के अंदर बिछाने के निर्देश दिया। उसके बाद सुरही में हर घर नल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी टंकी और पाइप लाइन डालने के कार्य को देखा। समय के अंदर स्कीम को चालू करने का निर्देश दिया।
बताते चलें कि इसकी  शिकायत ग्रामीणों ने विधायक डॉ. अवधेश सिंह से की थी। उन्ही के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या को दूर करने के सख्त निर्देश दिए।इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पवन सिंह, एई अमित सिंह, जिला समन्वयक ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, एलएनटी के प्रोजेक्ट मैनेजर शमशेर आलम आदि अधिकारी रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच

48 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हो सका केस, देर रात पहुंचे उच्चाधिकारियों की जांच # पटखौली गांव में सत्ता...

More Articles Like This