19.1 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

अनवार पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला आयोजित

अनवार पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला आयोजित

फूलपुर, आज़मगढ़।
फैजान अहमद
तहलका 24×7
               अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का भव्य आयोजन उत्साह और रचनात्मकता के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर विज्ञान, नवाचार और आनंद का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डा. सोहराब सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में तहसीलदार राजीव कुमार व विशिष्ट अतिथि बीईओ पवई संतोष सिंह रहे।
निर्णायक के रुप में पीकेएस पब्लिक स्कूल, मऊ के प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा, हेवेन गार्डन इंग्लिश स्कूल मुहम्मदाबाद मऊ की प्रधानाचार्या डा. अफसाना परवीन रहीं।विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कई अभिनव प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।जिनमें चंद्रयान, एआई रोबोट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, स्मार्ट सिटी मॉडल, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कार्बन एब्जॉर्प्शन मशीन एवं ऑटोमेशन मॉडल आदि रहे।
निर्णायकों ने बच्चों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन नवाचार और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देते हैं।
बाल मेले में बच्चों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल, बुक स्टॉल, गेम्स कॉर्नर, जूस कॉर्नर और मनोरंजक मैजिक शो ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
अतिथि प्रतिभागी के रुप में इकरा पब्लिक स्कूल मुडियार फूलपुर, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल सरायमीर और होलीफील्ड इंटरनेशनल स्कूल रामापुर के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। सभी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया। अंत में प्रबंधक डा. सोहराब ने अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में विज्ञान, सृजनशीलता और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं। स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहेगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?
Previous article
झुका बिजली का पोल दे रहा हादसे को दावत # नाली में लगने से उतरता करंट, कभी भी हो सकता है हादसा शाहगंज, जौनपुर। विजय यादव तहलका 24×7 नगर के लोहा मंडी स्थित नजीर मेडिकल स्टोर के सामने लगा बिजली का पोल लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। यह पोल नाली के बीच में लगाया गया है, जिसके कारण इसमें हमेशा पानी भरा रहता है। नाली का गंदा पानी और लगातार जंग लगने से पोल का निचला हिस्सा पूरी तरह गल चुका है। पोल अब खतरनाक रुप से एक ओर झुक गया है, जिससे किसी भी समय गिरने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पोल में बराबर करंट उतरता रहता है, जिससे आसपास से गुजरने वाले लोगों को झटका लगने का डर बना रहता है। कई बार बच्चों और राहगीरों को हल्का करंट महसूस भी हुआ है। इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इस पोल को नहीं बदला गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल पोल को बदलवाने और नाली से हटाकर सुरक्षित व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।
Next article

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा

महिला ने घूरने से रोका तो दबंगों ने दम्पती को पीटा पिंडरा, वाराणसी। नितेश गुप्ता तहलका 24x7            ...

More Articles Like This