अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल व कार से टकराकर मकान में घुसी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के श्रीरामपुर मार्ग पर मंगलवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल को तोड़ बगल खड़ी कार से टकराते हुए एक मकान में घुस गई। देर रात में सन्नाटा होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी में ट्रक खड़ी करके चालक सो रहा था।

वाहन का खलासी ट्रक स्टार्ट कर ले जाने लगा। श्रीरामपुर मार्ग पर अचानक खलासी ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जो बिजली के पोल को तोड़ते हुए बगल में खड़ी कार से टकराकर शकील अहमद के मकान से टकरा गई। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी रही।








