अपराध रोकने के लिए आम जन का सहयोग जरुरी
# पुलिस बूथ के उद्घाटन पर बोले क्षेत्राधिकारी
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
गौसपुर बाजार में नव निर्मित पुलिस बूथ का शुभारंभ सोमवार को क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने करते हुए कहा कि बूथ के संचालन से क्षेत्रवासियों को सुरक्षा और त्वरित सहायता मिलेगी।श्री सिंह ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर शत प्रतिशत अंकुश तभी लग सकता है, जब आमजन मित्र की तरह पुलिस का सहयोग करे।

अक्सर शिकायतें मिलती थीं कि किसी घटना के बाद पुलिस देर से पहुंचती है। जब पुलिस स्टेशन घटनास्थल से दूर होता है तो विलंब से पहुंचना स्वाभाविक हो जाता है। उन्होंने कहा इस बूथ के संचालन से जहां अपराध पर रोक लगेगी। वहीं स्थानीय लोग भयमुक्त होकर अपना काम करेंगें। चौबीस घंटे पुलिस बल तैनात रहने से व्यवसायियों से लेकर आमजन सभी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।

इसके अलावा क्षेत्रीय संभ्रांत जनों का जुड़ाव भी पुलिस के साथ बढ़ेगा।इस मौके पर थानाध्यक्ष चन्दन राय, उप निरीक्षक महेंद्र यादव, सत्येंद्र सिंह, परमानंद तिवारी, प्रधान संतलाल सोनी, पद्माकर उपाध्याय एडवोकेट, रामदेव, प्रमोद सिंह, कुलदीप, सुरेंद्र, सोनू यादव आदि मौजूद रहे।