अब्दुल अजीज अंसारी कॉलेज में विद्यार्थियों को मिला टैबलेट
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को राज्य सरकार की फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर बीए, बी.एससी और बीएड पाठ्यक्रम के कुल 43 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्रबंधक कहकशां ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा का स्वरुप तेजी से बदल रहा है।

सरकार द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बीच डिजिटल अंतर कम होगा तथा विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन के अवसर मिलेंगे। अंत में प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को तकनीकी रुप से सक्षम बनाएगी और उनके शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में प्राचार्य आमिर सिद्दीकी, डॉ. सलीम खान, डॉ. तस्लीमा, डॉ. इंदुलता, प्रधानाचार्य प्रभात पाठक, प्रधानाचार्य नौशाद खान, डॉ. चिरंजीव यादव, आशीष कुमार अस्थाना, लालचन्द्र यादव और अनुराग यादव उपस्थित रहे।







