26 C
Delhi
Thursday, November 13, 2025

अब विशेष द्वार से बाबा के दरबार पहुंचेंगे काशीवासी, सावन से पहले मिलेगी सुविधा

अब विशेष द्वार से बाबा के दरबार पहुंचेंगे काशीवासी, सावन से पहले मिलेगी सुविधा

वाराणसी। 
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
                श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब  काशीवासियों को विशेष द्वार से प्रवेश की अनुमति मिलेगी। इस द्वार से सिर्फ काशीवासी ही प्रवेश करेंगे। यह सुविधा सावन माह शुरू होने से पहले होने जा रही है। प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं।
काशी के प्रबुद्धजन की ओर से लंबे समय से इसकी मांग की जा रही है कि बाबा के दर्शन के लिए काशीवासियों को अलग से व्यवस्था दी जाए।शासन-प्रशासन भी इसकी स्वीकृति देने के मूड में रहा, लेकिन चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब इसकी तैयारी पूर्ण है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इसका निर्णय सुरक्षा समिति की बैठक में संभव हो सकेगा। काशीवासियों को दर्शन के लिए दो से तीन शिफ्ट में समय निर्धारण की भी बात है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

स्टाम्प वेंडरों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी शाहगंज, जौनपुर।  एखलाख खान तहलका 24x7                स्टाम्प...

More Articles Like This