35.1 C
Delhi
Saturday, May 18, 2024

अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही निलंबित

अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही निलंबित

वाराणसी। 
तहलका 24×7
                  चितईपुर थाने पर तैनात सिपाही जनार्दन यादव और गुलशन कुमार को गुरुवार को डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने निलंबित कर दिया। इस संबंध में बीते 24 अगस्त को आजाद अधिकार सेना की ओर से एक वीडियो और फोटो शेयर कर शिकायत की गई थी। आरोप था कि दोनों सिपाही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक से अवैध वसूली कर रहे थे।
शिकायत के आधार पर जांच एसीपी भेलूपुर को जांच सौंपी गई थी। एसीपी भेलूपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी काशी जोन ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। डीसीपी काशी जोन ने बताया कि पदीय कर्तव्यों के प्रति शिथिलता, स्वेच्छाचारिता, अकर्मण्यता और उदासीनता बरतने के आरोप में दोनों सिपाहियों को निलंबित किया गया है। इससे पहले 27 अगस्त को भी शिवपुर थाने में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित किया गया था।
शिवपुर थाने की नवनिर्मित तरना पुलिस चौकी का गुरुवार को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने लोकार्पण किया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह शिवपुर थाने की पांचवीं पुलिस चौकी है। इससे शिवपुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और सुदृढ़ होगी। इस दौरान डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, एसीपी कैंट डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और शिवपुर थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह के अलावा पुलिस महकमे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37407896
Total Visitors
430
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

अशक्त एवं वृद्ध लोगों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               ...

More Articles Like This