आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए भेंट की कुर्सियां
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने बड़नपुर स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए 25 कुर्सियों की सौगात दी। अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि कार्यकाल की शुरुआत में यहां हुए कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां देने का वादा किया था, जिसे कुछ ही महीने में निभाया। नई कुर्सियों पर बैठकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि संस्था सेवाकार्य के लिए तत्पर है। हमने संकल्प लिया था कि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की सेवा करेंगे ताकि वो बेहतर माहौल में पढ़ लिखकर जागरूक और योग्य नागरिक बन सकें। इसी कड़ी में 25 कुर्सियों की सौगात विद्यालय के प्रधानाचार्य को सौंपी गई।

इस दौरान बच्चों को जलपान और फल भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविकांत जायसवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक अंकित कुमार अग्रहरी रोमिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।