25.1 C
Delhi
Monday, November 3, 2025

आइये-आइये, पास तो आइये गीत पर झूमे श्रोता

आइये-आइये, पास तो आइये गीत पर झूमे श्रोता

सुइथाकला, जौनपुर। 
राजेश चौबे
तहलका 24×7
              क्षेत्र के सवायन गांव स्थित राजकीय हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक और श्रृंगार रस के कवि राहुल राज मिश्र के काव्य पाठ आइये-आइये, पास तो आइये गीत पर रविवार को मानो पूरा प्रयागराज राज झूम उठा। वहीं कवि सम्मेलन में आगंतुक कवियों ने भी जमकर वाहवाही बटोरी।
गौरतलब हो कि मानव सेवा के लिए संकल्पित संस्था “अपना परिवार” के तत्वावधान में “एक भारत श्रेष्ठ भारत संगम” के तहत ऋषिरुवाच कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को प्रयागराज में किया गया।
इस दौरान आगरा, दिल्ली, आजमगढ़ और प्रयागराज की धरती से आए डॉ. अरविंद, प्रो. पल्लवी पाण्डेय, सुयश द्विवेदी और आराधना शुक्ला आदि कवि-कवित्रियों ने अपने काव्य पाठ से जहां समां बांधा, वहीं मूलरुप से  देवरिया जनपद निवासी व सुइथाकला के सवायन गांव स्थित उक्त विद्यालय के शिक्षक और कवि राहुल राज मिश्र के “आइये-आइये पास तो आईए।
दिल के सरगम को गीतों से बहलाइए” कविता पाठ पर पूरा पंडाल झूम उठा। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम से पूर्व आयोजक मण्डल के डॉ. शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी व दुर्गेश शांडिल्य ने मंचासीन कवियों का महिमा मंडन किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत

बेटे की मौत का सदमा नहीं झेल पाया पिता, तेरहवीं के दिन हुई मौत खेतासराय, जौनपुर। डॉ. सुरेश कुमार तहलका 24x7    ...

More Articles Like This